कोरिया: पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा , की उपस्थिति में नेशनल आटोमेटेड फिगंर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम (NAFIS) द्वारा प्रदाय साॅटवेयर MESA में अब हर प्रकरण में गिरफ्तार अपराधियों का सर्च स्लिप, रिकार्ड स्लिप तैयार किया जायेगा। जिसके लिए एक दिवस प्रशिक्षण पुलिस लाइन कांफ्रेंस हाल में दिया गया। इसमें फिंगर प्रिंट लेकर स्लिप तैयार कर ऑनलाईन नेशनल काईम रिपोर्ट व्यूरो को भेजने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान अपराध अनुसंधान शाखा (डीसीबी) के कर्मचारी सेवाराम बुनकर, शरीफ खान, अमरेश ठाकुर , विजय कुजूर, एवम लोक अभियोजन शाखा से रूपेश कुमार तिवारी एवम थाना चरचा,बैकुंठपुर, पटना, सोनहत, कोर्ट मोहरीर के कर्मचारी उपस्थित थे।