बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में मतदान केन्द्र युक्तियुक्तकरण तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत् सर्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
कार्यशाला में शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य व मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर नंदकुमार देवांगन ने मतदान केन्द्र युक्तियुक्तकरण तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती जनसंख्या के कारण अनुभागों का नये सिरे से सीमांकन एवं नामकरण करना है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का सीमांकन इस प्रकार करें जहां शहरी क्षेत्रों में एक मतदान केन्द्रों में 1500 मतदाता तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 मतदाता हो, उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से कहा कि अगर वे मतदान केन्द्रों को बदलने, एक भवन में चार से अधिक मतदान केन्द्र होने, जर्जर हो चुके भवन जहां मतदान केन्द्र है नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव देने, ऐसे मतदान केन्द्र जिनके बीच की दूरी तथा मतदाताओं की संख्या कम है ऐसे मतदान केन्द्रों का विलोपन करने के संबंध में लिखित आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें, जिससे मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एन.पाण्डेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण तिथि 01 जनवरी 2023 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए जारी तिथि वार कार्यक्रम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन एवं सीमाओं का आवश्यकतानुसार निर्धारण तथा मतदाता सूची में संबंधित कमियों को दूर करने की कार्ययोजना 04 अगस्त से 24 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से संबंधित जानकारी, प्रपत्र 01 से 08 की तैयारी एवं अर्हता 01 अक्टूबर 2022 के संदर्भ में, पूरक एवं एकीकृत रोल तैयार किये जाने हेतु 25 अक्टूबर से 07 नवम्बर 2022 तक निर्धारित किया गया है, इसके अतिरिक्त एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन 09 नवम्बर 2022 को किया जाना है, इस संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक की जावेगी। इस हेतु 05 एवं 06 नवम्बर तथा 12 एवं 13 नवम्बर 2022 को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा एवं मतदाता सूची की शुद्धिकरण की जांच एवं आयोग से अंतिम प्रकाशन हेतु अनुमति के लिए 03 जनवरी 2023 निर्धारित किया किया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 को सभी निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय, सभी मतदान केन्द्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किया जायेगा।
कार्यशाला में अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी (रा0), सर्व तहसीलदार, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि विनोद तिवारी, ओमप्रकाश सोनी, नरेश कुमार रवि सहित अन्य प्रतिनिधि व प्रेस मीडिया के प्रतिनिधि तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।