बलरामपुर: बलरामपुर जिले के एनएच 343 पर आवरारझारिया में ट्रैक्टर के पलटने से तीन मजदूर घायल हो गए थे।जबकि एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था वही 3 घायलों में से 2 घायलों को गंभीर अवस्था मे अम्बिकापुर रिफर किया गया है स्थानीय प्रशासन के मुताबिक घायल व मृतक मजदूर उत्तरप्रदेश के मेरठ थेनल जल योजना में काम करने के लिए बलरामपुर आये थे और सामान शिफ्टिंग के दौरान हुए सड़क हादसे का शिकार हो गए।जिला प्रशासन ने मृत मजदूर के शव को मेरठ भेजने की तैयारियां पूरी कर ली है।और मृतक के परिजनों के संपर्क में है।
दरअसल रामचन्द्रपुर ब्लाक के ग्राम मिथगई में नल जल योजना का काम करने के लिए ठेकेदार के मजदूर काल ट्रैक्टर में सामान लेकर बलरामपुर से मिथगई के लिए निकले थे और देर शाम एनएच 343 आवराझारिया घाट पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और इस हादसे में ट्राली में दबने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई ।जबकि 3 मजदूर घायल हो गए जिनमे से 2 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अम्बिकापुर रिफर किया गया..वही इस हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के मेरठ के है।इधर जिला प्रशासन ने मृतक मजदूर के परिजनों से संपर्क कर मृतक का शव उसके गृहग्राम भेजने की तैयारियां पूरी कर ली है।