आशीष कुमार गुप्ता
बतौली /सेदम: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र मे बीती रात दो अलग-अलग बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमे एक युवक की गंभीर अवस्था में रांची ले जाते वक्त मौत हो गई और दूसरा जिला अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मुख्य मार्ग सुवारपारा में पिछले 4 दिनों से कोयला लोड ट्रक क्रमांक आर जे 02 जी बी 5173 का इंजन खराब होने से खड़ी थी और पिछले 4 दिनों से दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा था। लापरवाह तरीके से खड़ी ट्रक का नतीजा की रात 9:00 बजे अंबिकापुर से सीतापुर जा रहे हीरो स्प्लेंडर सोल्ड बाइक में सवार 35 वर्ष मुकेश गुप्ता का मुख्य सड़क में खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराया जिससे हेलमेट पहनने से सिर में गंभीर चोट तो नहीं आई लेकिन अंदरूनी चोट लगने से इस 35 वर्षीय युवक का लीवर फट गया जिनका रांची अस्पताल में मौत हो गया। मुकेश गुप्ता गढ़वा झारखंड के रहने वाले है जो जिला पंचायत मे सविंदा में कार्य कर रहे थे, जो ड्यूटी खत्म होने पर सीतापुर वर्तमान निवास जा रहे थे जो सुवारपारा मुख्य सड़क मे खड़ी कोयला लोड ट्रक के पिछले हिस्से मे जा टकराये। घटना पश्चात आधा घंटा देर से पहुंचे 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया।
उसी दरमियान बोदा सरमाना मार्ग मे स्थित रपटा पुल में बोदा की तरफ से आ रहे बगीचा निवासी 30 वर्षीय मनोज नाग अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गए जिससे उनके दाहिने पैर 6 जगह टूट गया जिसे लेने 108 एंबुलेंस सरमाना चली गयी और इस युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए डायरेक्ट जिला अस्पताल ले जाया गया जिससे अस्पताल में पड़े मुकेश गुप्ता को जिला अस्पताल ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। इस मामला संज्ञान में आते ही बीएमओ डॉ संतोष सिंह द्वारा अन्य वाहन की व्यवस्था कर जिला अस्पताल भिजवाया गया मुकेश गुप्ता की गंभीर अवस्था को देखते हुए परिजन रांची अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग तिरालिस में लापरवाह तरीके से खड़े ट्रक से दुर्घटना बढ़ती जा रही है जो खराब होने पर सड़क पर लापरवाही से ड्राइवर द्वारा खड़े कर दिए जाते हैं जिससे आवागमन कर रहे हैं आमजन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं
नियमों का नहीं किया जाता पालन
राष्ट्रीय राजमार्ग तिरालिस में सरपट दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक के पिछले हिस्से में रेडियम तक नहीं चिपकाया जाता है जिससे रात के अंधेरे में सड़क पर खड़ी ट्रक का एहसास नहीं होता और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं
नहीं की जाती पेट्रोलिंग
बतौली थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों में रात्रि के समय पुलिस पेट्रोलिंग नहीं की जाती है जिससे बेतरतीब तरीके से खड़े ट्रकों के ड्राइवरों के हौसले बुलंद हैं और लोग अपनी जान दुर्घटना से गवा रहे हैं।
इस मामले में एसडीओपी ध्रुवेश जयसवाल ने कहा कि लापरवाह तरीके से खड़ी ट्रक पर धारा 283 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी और अपराध कायम किया जाएगा