
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाने अंतगर्त राजपुर शंकरगढ़ मुख्य मार्ग ग्राम सेवारी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थिति गंभीर देख दोनों को अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार ग्राम अलखडीहा निवासी अधू पिता सरघू (50 वर्ष), गुड्डू पिता अंधू (35 वर्ष) व एक अन्य बाइक पर सवार होकर राजपुर से शंकरगढ़ की ओर जा रहे थे तभी ग्राम सेवारी के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।दुर्घटनाकारी ट्रैक्टर का चालाक मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस ने दोनों घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से दोनों की स्थिति गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया।पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।