बलरामपुर। बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत लोधी के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाली आज 3 छात्राएं बिजली करंट की शिकार हो गईं।इस दौरान 1 बच्ची की मौत हो गई है वहीं 2 बच्चियों को घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षकों को निलंबित किया।
ग्राम पंचायत लोधी के प्राथमिक स्कूल में आज जब दोपहर को भोजन की छुट्टी हुई तो सभी बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान,कक्षा पहली और दूसरी में पढ़ने वाली 3 बच्चियां काजल,वर्षा और आरती बगल में पीडीएस दुकान संचालित है वहीं पर चले गए थे।दुकान के गेट में करंट प्रवाहित हो रहा था और तीनों बच्चियां उसमें चिपक गईं, इस हादसे में 1 बच्ची जिसका नाम वर्षा है और पहली कक्षा में पढ़ती थी उसकी मौत हो गई जबकि दो बच्चियां घायल हो गईं। आनन फानन में घायल बच्चियों को सीएचसी वाड्रफनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और इस हादसे के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है।बीइओ रोहित जायसवाल ने जहां इस पूरे मामले में पदस्थ शिक्षकों को दोषी ठहराया है वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षकों की लापरवाही पाए जाने पर निलंबित किया।