अंबिकापुर।सरगुज़ा के लखनपुर पुलिस ने कंटेनर वाहन से डीजल चोरी करने और खरीदने वाले को गिरफ्तार कर 300 लीटर डीजल, पेट्रोल ज़ब्त किया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सिंघपुर जिला गया बिहार निवासी दीपक कुमार थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि 16 फरवरी को कंटेनर वाहन को जजगा स्तिथ वाटिका ढाबा मे खड़ा कर ढाबा मे खाना खाकर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो उसके कंटेनर वाहन डीजल टैंक का ताला टुटा हुआ था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंटेनर वाहन का ताला तोड़कर 160 लीटर डीज़ल चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजेंद्र सिंह व खरीददार कृष्णा सिंह को पकड़कर लड़ाई से पूछताछ करने पर राजेंद्र सिंह उर्फ़ मोनू उम्र 21 वर्ष निवासी भाउखांड थाना माडा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश वर्तमान निवासी कवलगिरी थाना उदयपुर व कृष्णा सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी अमगसी थाना लखनपुर से पूछने पर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने 34 हजार रुपए के 300 लीटर डीजल व पेट्रोल जब्त कर दोनो को न्यायालय से जेल भेजा।