जशपुर: जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा बच्चों की तलाश और बरामदगी के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की अगुवाई में चलाया जा रहा यह अभियान पूरे जनवरी माह तक जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारों से मिलाना और परिजनों के चेहरों पर खोई हुई मुस्कान लौटाना है।
अभियान के शुरुआती दो दिनों में ही दो गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को बरामद किया गया है। पहली घटना में थाना कुनकुरी क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका, जो 22 अगस्त 2024 को बदलापुर (महाराष्ट्र) चली गई थी, को 2 जनवरी 2025 को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया। दूसरी घटना में 2 जनवरी 2025 को बिना जानकारी गुमला जा रही एक अन्य बालिका को 3 जनवरी को बस से उतारकर सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया गया।
जशपुर पुलिस ने वर्ष 2024 में कुल 108 गुमशुदा बच्चों के मामले दर्ज किए थे, जिनमें से 95 बच्चों को विभिन्न राज्यों जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और हरियाणा से बरामद किया गया। यह सफलता पुलिस की समर्पित टीम, सायबर सेल और स्थानीय नेटवर्किंग के माध्यम से संभव हो पाई।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया, “ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष टीम गठित की गई है। हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक गुमशुदा बच्चों को जल्द से जल्द खोजकर उनके परिवारों से मिलाया जाए।