नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को 24 घंटे पोस्टमार्टम की अनुमति देने के बाद अब राजधानी के अस्पतालों को इस व्यवस्था को लागू करने के लिए सरकार के आदेश का और अतिरिक्त सुविधाओं का इंतजार है. इनमें दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार दोनों के अस्पताल शामिल हैं. केंद्र सरकार के अस्पतालों राम मनोहर लोहिया व सफदरजंग में भी अतिरिक्त स्टाफ और कई अन्य सुविधाओं की की कमी के चलते अभी 24 घंटे पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है.
दिल्ली सरकार के मौलाना आजाद मेडिकल कालेज , गुरू तेग बहादुर अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, अम्बेडकर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में दिन के समय पोस्टमार्टम की सुविधा उपलब्ध है. इसलिए इनमें रात के समय पोस्टमार्टम करने के लिए सुविधाएं और अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता है.एमएएमसी प्रशासन के अनुसार अभी इस संबंध में दिल्ली सरकार का आदेश नहीं आया है.
आदेश मिलने के बाद रात के समय पोस्टमार्टम करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ और सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद ही रात के समय पोस्टमार्टम शुरू हो पाएंगे. वहीं, जीटीबी अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी सुबह साढ़े दस बजे से शाम छह बजे तक अस्पताल में पोस्टमार्टम होते हैं.
बुधवार को भी पांच पोस्टमार्टम हुए हैं. केंद्र की 24 घंटे पोस्टमार्टम की अनुमति से संबंधित दिल्ली सरकार का आदेश मिलने पर ही रात के पोस्टमार्टम की व्यवस्था पर विचार किया जाएगा. इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ की भी जरूरत होगी. वहीं, आरएमएल अस्पताल के अनुसार अस्पताल में अभी पोस्टमार्टम के लिए दो ही डाक्टर हैं.रात में पोस्टमार्टम शुरू करने के लिए मंत्रालय का अभी आदेश नहींं मिला है.
आदेश मिलने के बाद मंत्रालय को स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए लिखा जाएगा. इसके साथ ही सफदरजंग अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक अभी रात के पोस्टमार्टम को शुरू करने पर मंथन चल रहा है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा 15 नवंबर को सभी अस्पतालों को उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर 24 घंटे पोस्टमार्टम करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले अस्पतालों में दिन में ही पोस्टमार्टम करने की व्यवस्था थी.