बलरामपुर:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह  के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष कुमार बरेया, जिला बलरामपुर रामानुजगंज के कुशल मार्गदर्शन में रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में डीएफएमडी, एचएचएमडी, स्मोक कैंडल, एवं रेडियो संचालन संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। थाना,चौकी में पदस्थ कुल 48 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।

प्रशिक्षण दौरान जवानों को DFMD/HHMD स्वयं से ऑपरेट करके डेमो के माध्यम से प्रशिक्षन दिया गया । इसी तारतम्य में रेडियो के संचालन के लिए चैनल की फ्रीक्वेंसी और डिजिटल वायरलेस सेट को ऑपरेट करना , नक्सल क्षेत्रों और शैडो एरिया में सेटेलाइट फ़ोन का उपयोग , स्मोक कैंडल को जलाने के समय हवा का रुख़, और आबादी को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार उपयोग किया जाना है इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!