अंबिकपुर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में वाणिज्य संकाय के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के तत्वावधान में कक्ष क्रमांक 12 में “ छत्तीसगढ़ में मोटे अनाज उत्पादन एवं उपभोग की प्रवृत्ति “ विषय पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में डॉ. सीमा मिश्रा, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, होली क्रॉस महिला महाविद्यालय, अंबिकापुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुई। व्याख्यान का सफल आयोजन वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शम्पू तिर्की, आशुतोष कौशिक, रश्मीत कौर तथा धीरज विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. सीमा मिश्रा द्वारा दैनिक जीवन में मोटे अनाजों के प्रयोग तथा इनके स्वास्थ्य संबंधी लाभों के बारे में चर्चा की गई। उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 की प्रासंगिकता को बताते हुए, यह भी बताया गया कि किस प्रकार से मोटे अनाजों की खेती वाणिज्यिक रूप से की जा सकती है तथा इसमें सरकार द्वारा कौन-कौन से प्रावधान उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा राज्य शासन की विभिन्न नीतियां एवं मोटे अनाजों की पैदावार तथा प्रसंस्करण संबंधी विभिन्न आयामों पर भी चर्चा की गई। इस व्याख्यानमाला को आयोजित करने में प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला की विशेष भूमिका रही, जिनके मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!