जगदलपुर: शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय जगदलपुर में 10 फरवरी को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार बाजपेई (कुलसचिव, शहीद महेंद्र कर्मा विवि बस्तर) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. बी. एल. झा (संस्थापक, शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय, जगदलपुर) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनामिका झा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य तथा वरिष्ठ प्राध्यपकों द्वारा मां सरस्वती के चित्र समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मनमती, नेहा एवम सावित्री द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। रुचि द्वारा राजकीय गीत की प्रस्तुति दी गई। प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन के पश्चात प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमे महाविद्यालय की संक्षिप्त विवरण से सभी को अवगत कराया गया ।
विशिष्ट अतिथि डॉ बी एल झा ने महाविद्यालय के स्थापना के इतिहास को बताया तथा छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर उन्हे प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने को कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलसचिव अभिषेक कुमार बाजपेई ने छात्राओं को कहा कि जीवन में शिक्षा ही एक मात्र ऐसी ताकत है जो हमेशा काम आता है लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। उन्होंने आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए सभी छात्राओं को शुभकामनाए दी। तत्पश्चात पूरे सत्र में रासेयो, रेड रिबन क्लब, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी, स्वीप एवं कैरियर गाइडेंस सेल द्वारा आयोजित प्रतियोगितों तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मोमेंटो तथा सार्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। छात्र संघ के सभी पदाधिकारियोंऔर कक्षा प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन छात्र संघ प्रभारी गुलाब चंद साहू द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि शुक्ला, डॉ योगेंद्र मोतीवला, बबीता दीवान तथा प्राध्यापक भुवनेश्वर कुमार, डॉ श्यामाचरण, क्रीडा अधिकारी सत्य नारायण सोनंत, डॉ प्रिंसी दुग्गा, ज्योति त्रिपाठी, जयश्री मंडल, डॉ आशिषधर दीवान, डॉ बृजेश गौतम, नेहा शुक्ला, डॉ प्रियंका शुक्ला, जागेश्वर पटेल, मनीषा नायडू, शबाना बेगम, अंजु पटेल, पद्मनी ठाकुर, कौशिल्या नूरेटी, ललिता चांडक, शुवांशु राय व शुभम चौधरी तथा महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थे।