अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस और विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से संचालित “नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान”के अंतर्गत दरिमा स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशामुक्ति, साइबर अपराध, यातायात नियमों के महत्व और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करना था। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के व्याख्याता ललित कुमार द्वारा स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके बाद “नवा बिहान” के समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने अभियान के तहत किए गए प्रयासों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पांडे ने छात्रों को नशे की लत और उसके दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा कि नशा युवाओं के व्यक्तित्व विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने इसे अस्वस्थता, अपराध प्रवृत्ति और अवसाद का प्रमुख कारण बताया। समाजसेविका वंदना दत्ता ने नशे के कारण महिलाओं और बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रेखांकित किया और छात्रों से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। 
आर्ट ऑफ लिविंग के अजय तिवारी ने छात्रों को जीवन में लक्ष्य तय करने और उसे प्राप्त करने के लिए योग, ध्यान और आत्मविश्वास पर बल दिया। 

थाना निरीक्षक मनोज प्रजापति ने साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, हनी ट्रैप, और डिजिटल सुरक्षा उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी।  साथ ही यातायात नियमों के महत्व और इनके उल्लंघन से होने वाली दुर्घटनाओं पर चर्चा की।  उप पुलिस अधीक्षक जयराम चारमाको ने छात्रों को किशोरावस्था में नशे के प्रति आकर्षण और उसके जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया। उन्होंने सरगुजा को नशामुक्त बनाने में नवा बिहान”टीम के प्रयासों की सराहना की। 

कार्यक्रम का संचालन नवा बिहान के समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने किया। विद्यालय के प्राचार्य के.के. गुप्ता ने समस्त अतिथियों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता हनान कुरैशी, एएसआई शोभा खन्ना, आरक्षक लक्ष्मीनिया टोप्पो और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!