सीतापुर/रूपेश गुप्ता: जिला परियोजना कार्यालय राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में विकसखण्ड शिक्षा अधिकारी मिथलेश सिंह सेगर एवं विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक रमेश सिंह एवं समावेशी शिक्षा प्रभारी मीना गुप्ता के द्वारा विकासखण्ड स्रोत केंद्र कार्यालय में विकासखण्ड के कक्षा पहली से बारहवी तक के विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को चिन्हांकन करने हेतु आंकलन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दृष्टि बाधित, बौद्विक निःशक्त, अस्थिबाधित, मुकबधिर एवं अन्य दिव्यांगता के 68 बच्चें पंजीयन हेतु उपस्थित हुए। शिविर में उपस्थित बच्चों का जिला चिकित्सालय में मेडिकल टीम द्वारा जांच उपरांत मानसिक दिव्यांगता के 03 मुकबधिर दिव्यांगता के 01 दृष्टिबाधित दिव्यांगता के 01 अस्थिबाधित एवं बहुविकलांगता के 19 कुल 24 बच्चों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया गया। इस शिविर में उमेश मिश्रा, जगन बिशी, शरद वर्मा, पवन गुप्ता, रविशंकर कुजूर, राजेश गुप्ता, गणेश यादव, मिथलेश रत्नाकर, सुशील मिश्रा, सुर्यकांत ठाकुर सभी समावेशी शिक्षा मित्र, प्रधान पाठक राजूराम खलखो, सुरेंद्र बिशी, मिथलेश कुमार, छत्रपाल पैंकरा, सुनील पैंकरा, शिक्षक राजू साहू, सीताराम गुप्ता, रमेश लकडा एवं चिकित्सक दल उपस्थित था।