अंबिकापुर।अंबिकापुर होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन एंड करियर गाइडेंस” विषय पर व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ के निर्देशन पर किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. निशा सिंह व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल करवा सूरजपुर उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर वक्ता ने अर्थशास्त्र में रोजगार के अवसर एवं नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला तथा अर्थशास्त्र को दैनिक जीवन से जोड़कर अनुभवजन्य अधिगम को अपनाकर अर्थशास्त्र के गूढ़ सिद्धांतों को रुचिकर बनाकर इसे समझने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता से आगे बढ़ने का संदेश दिया। मंच संचालन बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा केसर गर्ग एवं मुख्य वक्ता का स्वागत छात्रा साक्षी पांडेय बी.ए. तृतीय वर्ष तथा कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापित किया। नियति सिंह एम. ए. प्रथम सेमेस्टर अर्थशास्त्र के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक डॉ. कल्पना गुहा, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. सीमा मिश्रा, सोनी वर्मा, रितु दास सहित सहायक प्राध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित थे।