बलरामपुर: शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत कछिया के प्राथमिक शाला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर सात दिन तक चलेगा, जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी, परियोजना कार्य, ग्राम संपर्क के साथ-साथ अपराह्न में अतिथि विद्वानों द्वारा बौद्धिक परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जगदीश कुमार खुसरो, डॉ. तोयज शुक्ला, डॉ. बलराम साहू, पंकज कुमार, शुभांगिनी सातपूते, कंचन गुप्ता, आकाश तिवारी, गणमान्य नागरिक एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे।