सीतापुर/रूपेश गुप्ता: इंदिरा गाॅधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर अतंर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट-सीतापुर के द्वारा निदेशक विस्तार सेवाए, इं.गाॅ.कृ.वि.वि. रायपुर डाॅ.अजय वर्मा के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ. संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जनजातिय उपयोजनांर्तगत अरहर उत्पादन की उन्नत तकनिक विषय पर आदिवासी कृषकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. सी.पी. राहंगडाले के द्वारा किया गया। डाॅ. राहंगडाले ने बताया कि जनजातिय उपयोजनांर्तगत 20 एकड़ क्षेत्रफल में अरहर फसल का प्रर्दशन कृषकों के प्रक्षेत्र में लगाया जा रहा है, जिसके लिए कृषकों का चयन कर के लगभग 41 कृषकों को अरहर उत्पादन की उन्नत तकनिकी की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बीज बुवाई से लेकर खरपतवार एवं पोषक तत्व प्रंबधन के साथ साथ कीट एवं बिमारियों का जानकारी कृषकों को दी गई।

इस कार्यक्रम के दौरान 20 कृषकों उन्न्त किस्म के अरहर बीज एवं अन्य आदानों का वितरण भी किया गया। उक्त अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट-सीतापुर के अन्य वैज्ञानिक डाॅ. पुष्पेंन्द्र सिहं, डाॅ सुरज चन्द्र पंकज एवं कार्यक्रम सहायक सतोष कुमार साहु द्वारा व्याख्यान दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!