बलरामपुर: शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में कम्प्यूटर एवं वाणिज्य विभाग की तरफ से एसव्ही वेल्थ पार्टनर्स के तत्वावधान में छात्र/छात्राओं के लिए वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देष्य युवा पीढ़ी में बचत और निवेष के बारे में जागरूकता लाना था। इसमें मुख्य वक्ता एस व्ही वेल्थ पार्टनर्स के विमल झा(शेयर मार्केट एक्सपर्ट) ने म्यूचुअल फंड, एसआईपी, स्टॉक मार्केट आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बचत एवं निवेश के महत्व को समझाया कि वे अपनी छोटी-छोटी बचत को सही दिशा में निवेश कर के अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। वेबीनार में 100 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से अपने सवाल पूछ कर वित्तीय जानकारी भी प्राप्त की। प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन ने कम्प्यूटर एवं वाणिज्य विभाग को वेबीनार आयोजन करने के लिए बधाई दी, साथ ही भविष्य में इसी तरह के आयोजन करने की शुभकामनाएं दी। अनिल पाल ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा अरूण कुमार के द्वारा मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया गया। इस वेबीनार में कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख ओम शरण शर्मा, वाणिज्य विभाग से अरूण कुमार एवं सूरज मिश्रा उपस्थित रहे।