सूरजपुर: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 9 नवम्बर को स्वीप गतिविधि के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 का प्रारंभिक प्रकाशन तथा जिले के उच्च शैक्षणिक संस्था शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को निर्वाचन के प्रति जागरुक तथा उत्साहित करना था। कार्यक्रम में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन तथा मतदाता जागरूकता के लिए शहर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इफ्फत आरा ने संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 होना है जिसमे कलेक्टर द्वारा जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु अपिल की गई तथा नाम जोड़े जाने हेतु प्रक्रिया भी समझाई गई। जिसमे ऑनलाईन, ऑफलाईन फार्म के साथ आप अपना फार्म भर सकते है। आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दावा आपत्ति की तिथि 09 नवंबर 2022 से 08 दिसंबर 2022 तक निर्धारित की गई है जिसमे मतदाता अपने नाम संशोधन, विलोपन तथा नये मतदाता का नाम जोड़ सकते है मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 04 अर्हता तिथि का निर्धारण (1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर) अब युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु वर्ष में चार अवसर मिलेंगे। इस प्रकार उन्हें 18 वर्ष पूर्ण होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब 17 वर्ष के अधिक आयु का युवा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अग्रिम आवेदन कर सकता है जिस युवा का जिस अर्हता तिथि (1 जनवरी, 1 अप्रैल 1 जुलाई और 1 अक्टूबर) पर 18 वर्ष को आयु पूर्ण कर ली जाती है तो उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाऐगा। इस प्रकार मतदाता सूची वर्ष में 4 बार अपडेट की जाएगी।

रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करने, लोकतंत्र को मजबूत करने, मतदान के लिए प्रेरित करने जैसे कई आकर्षक रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कालेज के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं इमानदारी पूर्वक मतदान करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एच.एन. दुबे, प्राचार्य, स्वीप नोडल विनोद राय, नायब तहसीलदार, ईजराईल अंसारी, मास्टर ट्रेनर, पी. सी. सोनी, शंभु निषाद तथा स्वीप प्रोफेसर नोडल सी.बी. मिश्र एवं जिला निर्वाचन टीम उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शासकीय रेवती रमन मिश्र स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, सूरजपुर एवं एनएसएस के स्वयंसेवक सहित छात्र-छात्राएं प्रोफेसर एवं नागरिक तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!