बलरामपुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य सिर्फ मामलों को कम करना नहीं बल्कि सामाजिक सौहार्द भी इसका उद्देश्य है। अगर न्यायालय मामलों का निराकरण करती है तो एक पक्षकार जीत प्राप्त कर खुश होते हैं वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्षकार को हार का सामना करना पड़ता है जिससे उनके मन में खटास रह जाती है। ऐसी खटास भी ना रहे वह दोनों पक्षों को लाभ मिले इसलिए ऐसा सिर्फ लोक अदालत में संभव हो पाता है। लोक अदालत में मामले का निराकरण हो जाता है तो सभी पक्ष संतुष्ट होकर घर जाते हैं। उन्होंने पक्षकार व आमजनों को कहा की अधिक से अधिक संख्या में मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निराकरण कराये। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरण जैसे परिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना, आपराधिक मामले, राजस्व न्यायालयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले तथा बटवारा से संबंधित मामले के साथ बैंक लोन बिजली, पानी, दूरभाष से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में श्री कुरैशी ने 65 वर्षीय वृद्धा अनखा देवी से उसकी समस्याओं के बारे में पूछा जिस पर वृद्ध महिला ने बताया कि उसके घर में जादा बिजली बिल आता है। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसका कार्यपालन अभियंता ने त्वरित निराकरण करते हुए बिजली बिल की राशि को माफ कर दिया। उन्होंने लोगों के घरेलू पारिवारिक विवाद को सुना तथा नए जीवन की शुरुआत करने को कहा। शिविर में जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित समस्त पक्षकारों, वृद्धजनों एवं विकलांगों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य तथा शासन से प्राप्त हो रही योजनाओं के बारे में जाना। राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में 03 हितग्राहियों को ट्राई साइकिल, 15 हितग्राहियों को मच्छरदानी, 50 हितग्राहियों को छाता वितरण किया गया साथ ही शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ विभाग द्वारा लोगो को कोरोना का टीका भी लगाया गया।
इस अवसर पर न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!