बलरामपुर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में तालुका विधिक समिति बलरामपुर के व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 दीपक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में 823 मामले पर सुनवाई करते हुए 117 मामले का निराकरण किया गया। भारतीय दंड संहिता के अधीन आने वाले 16 प्रकरण, चेक अनावरण के 4 प्रकरण ट्रैफिक चालान के 76 मामले एवं लिटिगेशन के 21 मामले पर सुनवाई की गई। लोक अदालत में सुनवाई दौरान 16 लाख 91 हजार 360 रुपए की राशि का सेटलमेंट भी किया गया। आज इस वर्ष का दूसरा नेशनल लोक अदालत आयोजित किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में पक्षकार और अधिवक्तागण राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे परिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना, आपराधिक मामले, राजस्व न्यायलयों में आय, जाति निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारा से संबंधित मामले के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दुरभाष से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया।


दीपक कुमार शर्मा- व्यवहार न्याधीश वर्ग02 आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि शेष बचे मामलों जिस पर आज सुनवाई नहीं हो सकी उस मामले पर सुनवाई अगली लोक अदालत 13/8/2022 को होने जा रही है उस पर सुनवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!