सूरजपुर:उच्चतम न्यायालय के पारित आदेश के परिपालन में तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्री अशोक कुमार साहू जी के निर्देशन में 15 जुलाई 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर व जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सेक्स वर्करों मध्य विधिक जागरूकता एवं कानूनी अधिकार संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर डॉली ध्रुव, उप संचालक समाज कल्याण विभाग सूरजपुर, बी. तिर्की, महिला संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर इंदिरा चौबे एड्स नियंत्रक सोसायटी चिकित्सा विभाग सूरजपुर प्रवीण कुमार संरक्षण अधिकारी बाल कल्याण समिति सूरजपुर अखलेश सिंह, केन्द्र प्रशासन सखी वन स्टॉप सेन्टर सूरजपुर बीनिता सिन्हा एवं पथ प्रदर्शक एन.जी.ओ. से सकुन्तला नायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सचिव डॉली ध्रुव ने अपने उद्धबोधने में कहा हमारे संविधान के अनुच्छेद 14,19,21 के अनुसार विधि के समक्ष समानता का अधिकार हैं। वहीं उन्होंने आगे बताया इनके बच्चों को स्कूल आदि में अलग नजरिये से देखा जाता है जबकि इनको भी सम्मानजनक जीवन जीने के साथ शिक्षा तथा अन्य अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। आगे उन्होंने उनके लिए शासन की ओर संचालित होने वाली योजनाओं के तहत राशन कार्ड आधार का आदि बनवाने के विषयों पर जानकारी दी। वही एड्स नियंत्रण सोसायटी की टीम के एड्स बीमारी के लक्षण फैलने के कारण व बचाव के उपाय पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया वही महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं एवं महिलाओं के अधिकारों व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों व सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।