अम्बिकापुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मत (वोट) के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने हेतु देश के समस्त नागरिकों के लिए मतदाता जागरुकता पर आधारित ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य-एक मत की शक्ति‘‘ शीर्षक पर राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता 15 मार्च तक आयोजित की जाएगी ।

यह प्रतियोगिता 05 श्रेणियों में होगी, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता एवं वीडियो निर्माण प्रतियोगिता शामिल है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 03 स्तर होंगे, जिसके पूरा होने पर सभी प्रतियोगिता को ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। स्लोगन प्रतियोगिता में दूसरों को प्रेरित करने के लिए स्लोगन लिख कर भेजा जा सकता है। गीत प्रतियोगिता में प्रतिभागी मूल रचनाएं बनाकर साझा कर सकते हैं। कलाकार एवं गायक अपने पसंद के किसी भी वाद्य यंत्र का उपयोग कर सकते हैं। गाने की अवधि 03 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। वीडियो प्रतियोगिता में मुख्य विषय के अलावा मतदान के महत्व और वोट की शक्ति, महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान के महत्व का चित्रण, युवा एवं पहली बार के मतदाता आदि विषयों में से किसी एक विषय पर वीडियो बनाना होगा। पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता कला एवं डिजाइन के प्रति उत्साही लोगों के लिए है जो प्रतियोगिता के थीम पर विचारोत्तेजक पोस्टर बनायेंगे। प्रतिभागीय विषय पर एक डिजीटल पोस्टर, स्केच या हाथ से पेंट किए गए पोस्टर जमा कर सकते है। गाना प्रतियोगिता, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता एवं वीडियो बनाने की प्रतियोगिता 03 श्रेणियों (संस्थागत, व्यावसायिक एवं शौकिया) में होगी। विजेताओं को श्रेणीवार नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम और शर्ते दिये गये है। विजेताओं को रोमांचक नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!