सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा, के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की जिला चिकित्सायल सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिले के स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने हेतु जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 18 जुलाई 2022 का जिले के जिला चिकित्सालय में पहली बार अस्थि रोग विभाग ने कूल्हे के जोड़ का ऑपरेशन डॉ. गौतम पैकरा एवं टीम के उनके टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। 65 वर्षीय सहेल सिंह, ग्राम पंपानगर, पो. पतरापाली, विकासखण्ड रामानुजनगर, जिला सूरजपुर छ.ग. के कूल्हे की हड्डी (बाइपोलर हेमोअर्थाेप्लास्टी) टूट जाने पर इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिस पर जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम पैकरा ,डॉ. अजय साहू, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. निकिता (निश्चेतना विशेषज्ञ) एवं समस्त ओ.टी. स्टाफ के सहयोग से 2.30 घण्टे तक ऑपरेशन कर कृत्रिम धातु का गोला लगाकर सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पश्चात् मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इस तरह के जटिल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज या बड़े-बड़े निजी चिकित्सालयों में होते है। जिला चिकित्सालय में अनुभवी विशेषज्ञों की पदस्थापना होने एवं ऑपरेशन की बेहतर सुविधा होने के कारण जटिल से जटिल ऑपरेशन सफलतापूवर्क किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह ने बताया की इस तरह से जटिल से जटिल ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में निरंतर किया जाएगा।