चंचल सिंह

भटगांव: भैयाथान विकासखण्ड के ग्राम राई जूनापारा मोहल्ले में कम उच्चता में लगे पोल खम्भो को बदला गया। जानकारी हो कि 15 घरों में छोटे पोलो के साथ तार के बीच-बीच मे बल्ले के सहारे बिजली पहुंच रही थी। इससे ग्रामीण भयभीत हो रहे थे। इस मामले की जानकारी आस-पास के लोगो ने नवनिर्वाचित पंचायत के जनप्रतिनिधि, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष  अध्यक्ष अनूप जायसवाल को दी गई। उनके द्वारा मौके पर तत्काल बिजली विभाग के आला अधिकारियों को विधिवत पूरी जानकारी अवगत कराई गई और विघुत व्यवस्था दुरुस्त कराने को आग्रह किया गया। बिजली विभाग द्वारा तत्काल तत्पर्यता दिखाते हुए इस मामले को संज्ञान लेते हुए 6 घंटे के भीतर पोल, कवरिंग तार, ट्रांसफार्मर लगाने का काम पूरा कर लिया गया और विघुत व्यवस्था बहाल हुआ जिससे आने वाले दिनों में लोगों को काफी सहूलियत होगी। आबादी में इस तरह से तार नीचे लटके रहने से बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता था। जिसको विभाग को सूचना मिलते ही ठीक कराया गया। जिससे अब विभाग की सक्रियता का भी सराहना की जा रही है। एक हितग्राही के द्वारा प्रधानमंत्री आवास इस स्थान पर बनाया जा रहा था जिसका तार काफी नीचे था। कार्य भी काफी दिनों तक लंबित पड़ा हुआ था। अब विद्युत के साथ लोगो को आवागमन में भी सहूलियत होगी।


अनूप जायसवाल ने जन निवारण समस्याओं को लेकर कही बात

भाजयुमो उपाध्यक्ष  अनूप जायसवाल ने कहा कि हमेशा की तरह आगे भी गांव में जो भी समस्या होगी समाधान के लिए हम पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव स्तर के समस्याओं की एक सूची बनाई जाएगी। साथ ही उन समस्याओं के समाधान की बावत जो समस्या जिस विभाग से संबंधित होगी उन सभी समस्याओं के यथासंभव व यथाशीघ्र समाधान को विभाग वार तौर पर कार्य किया जाएगा। नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है। और इसके लिए हमारा समर्पित प्रयास हमेशा जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!