अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। पहाड़ी कोरवा समाज ब्लॉक संगठन कुसमी का ब्लॉक स्तरीय बैठक का 5 वां वर्ष स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। बैठक की शुरुआत समाज सेवक बाबा भीमराव अम्बेडकर की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत धनेशपुर के बांसडीह गांव के स्कूल भवन प्रांगण में की गई।
पहाड़ी कोरवा समाज ने जानकारी साझा करते हुवें बताया की पहले भी कई बार सप्ताहिक बैठक और महिने की बैठक कर चुके हैं. लेकिन वर्षगांठ नहीं मनाते थे। ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजू राम हंसदा के विचार पर अध्यक्ष पलटू राम पहाड़ीया एवं सचिव रविन्द्र कुमार से बात कर वार्षिकोत्सव मनानें का निर्णय लिया गया। पहाड़ी कोरवा समाज द्वारा रविवार को सफलता पूर्वक पांचवां वर्ष स्थापना दिवस मनाया गया. साथ ही मिठाई वितरण की गई।
समाज द्वारा आगे भी हर वर्ष 21 जनवरी को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया व समाज के मूल संस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी प्रकार का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में पहाड़ी कोरवा समाज के विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही समाज को जागरूक एवं संगठित होने की बात रखी गई। साथ ही समाज को शिक्षा, स्वस्थ्य और सफाई पर ध्यान रखने दिशानिर्देश दिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष पलटू राम, सरंक्षक रामचन्द्र राम, सचिव रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजू राम, सह सचिव विजय कुमार, सह मिडिया प्रभारी रामकेश्वर राम और जशपुर जिले के सह सचिव राम सुन्दर पहाड़ीया शामिल सहित ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।