
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गागर नदी गुफा में मंगलवार को पहाड़ी कोरवा अपने परिजनों के साथ मछली पकड़ने गया था गुफ़ा से बाहर नहीं निकला।
ग्राम पंचायत नरसिंहपुर निवासी 30 वर्षीय सुड्डू पहाड़ी कोरवा पिता रामपति पहाड़ी कोरवा मंगलवार को सुबह 9 बजे अपने परिजनों के साथ गागर नदी में मछली पकड़ने के लिए चट्टान के अंदर गुफा में घुसा हुआ था। गुफ़ा से बाहर नही निकला साथ मे परिजनों सभी वापस लौट आए। परिजनों सहित गांव वालों ने प्रशासन से पहाड़ी कोरवा को बाहर निकालने के लिए गुहार लगाई है।



















