जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से 14 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है।
दरअसल जगदलपुर से लगे डोंगा घाट इलाके में करेंट की चपेट में आने से 14 मवेशियों के दर्दनाक मौत का बड़ा हादसा हुआ है।
पशु पालकों के अनुसार 11 केवी की लाइन के पोल के गिरने और उसमें चालू करेंट की वजह से ये हादसा हुआ है । घटना आज दोपहर बाद की है उस वक्त सारे मवेशी खेत में चर रहे थे । मवेशियों की मौत हो गई है ।घटनास्थल पर पशुपालकों ने बताया कि बंद पड़ी लाइन . अचानक नजदीक ही चालू 11 केवी लाइन से जा टकराई।जिसके चलते बंद पड़ी लाइन पर करंट दौड़ने लगा। घटना के बाद पशुपालकों में काफी रोष है जो स्वाभाविक है।उनका आरोप है कि जो घटना के लिए सीएसईबी की लापरवाही जिम्मेदार हैं.।जानकारी मिलने के बाद सभी पशु पालक और पुलिस मौक़े पर पहुंचे सीएसईबी के अधिकारी ने पहुंच कर मुआयना किया ।
इस मामले को लेकर सीएसईबी के अधिकारी ने बताया कि लाइन बंद थी जिसके 11 केवी की चालू लाइन पर गिरने की वजह से हादसा हुआ ।फिलहाल सीएसईबी के अधिकारी और कोतवाली पुलिस के अधिकारी मौक़े पर है और घटना की जांच की।