कोरबा: कोरबा में पाली थाना के पीछे निर्माणाधीन मकान के तीसरी मंजिल से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की पहचान पंचराम रोहिदास (40साल) के तौर पर हुई है। जो सैला नगर पंचायत का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक पाली के वार्ड क्रमांक 5 में मकान बनाने का काम चल रहा था।

मकान के तीसरी मंजिल पर करीब 35 फीट की ऊंचाई पर पंचराम रोहिदास, आत्मा राम और मंगल सिंह नानपुलाली ये तीनों काम कर रहे थे। इसी दौरान पंचराम रोहिदास का पैर फिसल गया और वो सीधे जमीन पर जा गिरा। इस हादसे में पंचराम की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद मृतक के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के मजदूर से काम करवाया जा रहा था इसी कारण मजदूर की जान गई थी। इधर परिजनों का इस घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल इस मामले में पाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!