
अंबिकापुर : सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निमहा में यूकलिप्टस का पेड़ काटते समय हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना 23 फरवरी 2025 को सुबह 8:00 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निमहा निवासी प्रभु राम के जमीन में लगे यूकलिप्टस के पेड़ की कटाई की जा रही थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर के नया गांव नगला बुजुर्ग निवासी 35 वर्षीय महबूब खान (पिता गफूर खान) पेड़ काटने का कार्य कर रहे थे। अचानक पेड़ की एक भारी टहनी उनके सिर पर गिर गई, जिससे उनका सिर बुरी तरह फट गया। इसके अलावा, कटाई में उपयोग की जा रही मशीन के झटके से गर्दन पर भी गंभीर चोट आई, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, उदयपुर सरकारी अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं की कमी और लापरवाही के चलते पोस्टमार्टम अब तक नहीं हो सका है, क्योंकि वहां पोस्टमार्टम करने वाले स्वीपर की अनुपस्थिति बताई जा रही है।