अंबिकापुर: श्री कला एवं संस्कृति संस्थान अंबिकापुर एवं कॉलेज कल्चर एंड क्रिएटिविटी फोरम, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के संयुक्त प्रावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।तीन उम्र समूह क्रमशः 8 से 13 ,14 से 17 एवं 18 वर्ष से अधिक के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता जिसका मूल थीम श्री राम रखा गया था ,राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 300 बच्चों एवं युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था।
श्री कला संस्थान की अर्जिता सिन्हा ने छात्रों की उपस्थिति एवं चित्रकला के प्रति उनके रुझानों को बेहतर बताया ।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में स्थानीय विद्यालयों के कला शिक्षक निधि लाल दास, निर्मल बस्के तथा सतीश सोनी थे।प्रतियोगिता के आयोजन उपरांत प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया तथा प्रत्येक संवर्ग में तीन-तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । प्रमाण पत्र सभी प्रतिभागियों को दिया गया।
इस पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस एस अग्रवाल अपर संचालक उच्च शिक्षा एवं प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर ने कहा कि बच्चों एवं युवाओं में फाइन आर्ट की कला में उनकी सहभागिता से उनमें रचनात्मक प्रतिभा का विकास होता है। छोटी उम्र से इसका अभ्यास करने से इस कला का स्तर निखरता चला जाता है।प्रतियोगिता में 8 से 13 आयु वर्ग में अंकित विश्वास, अरनव सिंह आयाम ,अवनी दुबे को क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान, 14 से 17 आयु समूह में समृद्धि प्रताप सिंह, छवि अग्रवाल, सुमन एक्वा को वरीयता मिली तथा 18 से अधिक उम्र वर्ग में नीरज कुमार राजवाडे, पल्लवी व्यापारी, तथा तुषार प्रधान को स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए कंचन श्रीवास्तव, नीति श्रीवास्तव ,लक्ष्मी सिन्हा, रीना पटनायक, स्वीटी महतो, कुमकुम जैन के साथ-साथ महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार , स्वयंसेवक गौतम गुप्ता तथा महाविद्यालय क्रिएटिविटी फोरम के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।