बलरामपुर: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 13627 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए 93, पंच के लिए 1044, सरपंच के लिए 2452, सदस्य जनपद पंचायत के लिए 642 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। बलरामपुर जनपद के अंतर्गत पंच के लिए 1598, सरपंच 336 तथा जनपद सदस्य के लिये 85 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजपुर के अंतर्गत पंच के लिए 1089, सरपंच के 313, जनपद सदस्य के लिए 95 उम्मीदवार, जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अंतर्गत पंच के 1091, सरपंच के 301, जनपद सदस्य के लिए 78, जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत पंच के 1732, सरपंच के 416, जनपद सदस्य के लिए 115, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर केे अंतर्गत पंच के 2675, सरपंच के 572 तथा जनपद सदस्य के 133 उम्मीदवार तथा जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत के पंच के 2255, सरपंच के 514 तथा जनपद सदस्य के 136 उम्मीदवार तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 93 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की सारी तैयारियां अंतिम चरण में है। जिले में 476 ग्राम पंचायत हैं। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण में 17 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत राजपुर, शंकरगढ़ एवं कुसमी में मतदान होना है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 20 फरवरी को जनपद पंचायत बलरामपुर में मतदान होगा तथा तृतीय चरण में 23 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में मतदान होगा।
*

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!