सूरजपुर: कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर खाद्य, मंडी और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अनाज के थोक व्यापारियों एवं ट्रेडर्स के यहाँ छापामार कार्यवाही करते हुए मंडी अधिनियम के तहत 2591 क्विंटल धान की जप्ति की कार्यवाही की गयी है। जिसकी क़ीमत 56 लाख 56 हज़ार रूपये है। प्रशासन की इस कार्यवाही से धान की अवैध खरीदी बिक्री करने वाले कोंचीयो व बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान के परिवहन और अफरा-तफरी करने वाले कोंचीयो व बिचौलियों पर सख्ती करने के साथ ही जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में भी लगातार कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है।

इस कार्रवाई में खाद्य अधिकारी विजय किरण, सहायक खाद्य अधिकारी संदीप भगत, खाद्य निरीक्षक नीतीश कुमार, उप पंजीयकजी एस शर्मा, सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी मंडी सचिव रामधनी भगत, दीपक कुमार आदि शामिल थे।कलेक्टर के निर्देशानुसार यह कार्यवाही 31 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई सक्षम फूड इंडस्ट्री महामाया राइस, इंडस्ट्रीज मित्तल राइस प्रोडक्ट, अमन फ्लोर गोयल इंडस्ट्रीज राइस मिल एवं सौम्या ट्रेडर्स राम अनुग्रह उपाध्याय थोक अनाज विक्रेता के यहां की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!