आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा जिले के मंगारी बस स्टैंड में पागल कुत्ते के काटने से अबतक 13 लोग जख्मी हालत में अस्पताल पहुंच गए है पागल कुत्ते की हरकत को देखकर उसे पकड़ने या मारने की हिम्मत कोई नहीं कर पाए हैं फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र बतौली में उपलब्ध एंटी रैबीज वैक्सीन की डोज जख्मी लोगों को दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बतौली क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक लागतार जारी है पूर्व में भी सात लोगों को काटकर पागल कुत्ता जख्मी कर दिया था और अब तक मंगारी बस स्टैंड में बुधवार और गुरुवार को तेरह लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है
मंगारी बस स्टैंड में कपड़ा दुकान के संचालक विजय पैंकरा के जांघ को काटा फिर मंगारी के ही सुरेश को पैर को काटा ,उसके बाद रायगढ़ जाने बस का इंतजार कर रहे जैसवाल पिता दीवरा को पीछे का हिस्सा काट कर गंभीर कर दिया जो तत्काल सामूदायिक स्वास्थ केंद्र बतौली ईलाज कराने गए ।बुधवार शाम को गुप्ता होटल में नाश्ता करने रुके यात्री बस के 4 सवारियों को पागल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया जब तक आदमी लोग कुछ करते पागल कुत्ता फरार हो गए फिर गुरुवार सवेरे मंगारी ग्राम के हीशोभितराम,रामवृक्ष सहित अन्य इन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया फिर मंगारी निवासी नरेंद्र के बकरा को काट कर मार डाला जिससे पूरा मंगारी क्षेत्र दहशत में है
पागल कुत्ते द्वारा ग्रामीणों को काटने की सूचना जनप्रतिनिधियों को रहने के बावजूद अबतक कुत्ता को पकड़ने या मारने की पहल नही की गई है जिससे लोग डर से घरों में रहने को मजबूर है