
बलरामपुर: जमीन फर्जीवाड़े के एक बड़े मामले में पुलिस ने अंश बिल्डर्स के संचालक पंकज सिंह उर्फ जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सरगुजा रेंज के कई थानों में वांछित यह आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। आखिरकार राजपुर पुलिस की टीम ने उसे उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक खास रणनीति अपनाकर गिरफ्तार कर लिया।
फर्जीवाड़े का पूरा मामला
26 अप्रैल 2024 को अम्बिकापुर की रहने वाली आभा सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी पंकज सिंह ने ग्राम बदौली की 6 प्लॉटों की जमीन का रजिस्ट्री उनके नाम पर कराई थी। लेकिन बाद में आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए वही जमीन फिर से बाबूलाल यादव को 4,90,000 रुपये में बेच दी और उसके नाम पर रजिस्ट्री एग्रीमेंट निष्पादित कर दिया। इस मामले में जांच के दौरान धारा 420 (धोखाधड़ी) समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया।
शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए थे कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर के नेतृत्व में एडिशनल एसपी विश्वदीपक त्रिपाठी और एसडीओपी इंग्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई।
भेष बदलकर घूमता था आरोपी, ऐसे पकड़ा गया
पुलिस टीम ने तकनीकी इनपुट्स और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। जांच में पता चला कि पंकज सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के धनियामउ गांव में छिपा हुआ है और पहचान छुपाने के लिए भैंस चराने का भेष बना रखा है। पुलिस टीम ने रणनीति के तहत अपने जवानों को अलग-अलग भेष में चौक-चौराहों पर तैनात कर दिया और 48 घंटे की रेकी के बाद आरोपी को घेरकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने राजधन यादव के साथ मिलकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री की थी। राजधन यादव को भी तलब कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
कई थानों में लटके हैं मामलेदरअसल जांच में सामने आया है कि पंकज सिंह पर सरगुजा रेंज के कई थानों में स्थायी वारंट लंबित हैं। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।
दरअसल जांच में सामने आया है कि पंकज सिंह पर सरगुजा रेंज के कई थानों में स्थायी वारंट लंबित हैं। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।
इस कार्यवाही में शामिल थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाडे, प्रधान आरक्षक रिकु गुप्ता, आरक्षक अमृत सिंह, लखेश्वर पैकर, सायबर सेल बलरामपुर आकाश तिवारी, मंगल सिंह योगदान रहा।