अम्बिकपुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले में कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में किसानों को उन्नत तकनीकों से रू-ब-रू कराकर आधुनिक खेती की ओर अग्रसर किया जा रहा है । इसी कड़ी में डीएमएफ मद के तहत साढ़े 3 लाख रुपये की लागत से पैरा रोलर मशीन क्रय कर कृषि विभाग को सौंपा गया है। यह मशीन हार्वेस्टर से फसल काटने के बाद खेत में पड़े पैरा को समेटकर बंडल बनान का कार्य करता है। हार्वेस्टर से धान कटाई कराने वाले किसानों के लिए यह मशीन वरदान साबित होगा।कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हार्वेस्टर से धान कटाई करने के बाद किसानों के द्वारा पैरा खेत में छोड़ दिया जाता है जिसे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। अब किसान रोलर मशीन से खेत में पड़े पैरा को समेटकर बंडल बना कर रख सकेंगे। इस मशीन से एक घंटे मे 8 से 10 बंडल पैरा समेटने की क्षमता है। यह मशीन ट्रैक्टर से चलता है जे पैरा को बंडल बनाकर बाहर फेक देता है। अधिकारियों ने बताया कि इस मशीन का संचालन महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा किया जाएगा जिसे किसानों को किराए में दिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!