सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सूरजपुर जिले में प्रवास के दौरान ग्राम लटोरी में जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों के साथ भेंट मुलाकात के दौरान लो-वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा ग्राम लटोरी, ग्राम नवापाराकला, एवं ग्राम गोविंदपुर में 03 नवीन 33/11 के.व्ही उपकेंद्र स्थापना किये जाने की घोषणा की गई थी। जिस पर विद्युत विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सूरजपुर संभाग के अंतर्गत उपसंभाग विश्रामपुर अधीनस्थ वितरण केंद्र लटोरी में 10 अगस्त 2022 को नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र का भूमि पूजन पारसनाथ राजवाड़े, संसदीय सचिव, छ.ग. शासन द्वारा किया गया। जिससे वितरण केंद्र लटोरी अंतर्गत आने वाले लटोरी, महेशपुर, हिराडबरी, संबलपुर, सोनवाही, द्वारिकानगर, अनुजनगर, बृजनगर, भंडारपारा एवं बनिया पारा ग्रामों में लो-वोल्टेज की समस्या का निदान हो जायेगा।

इस अवसर पर गोवर्धन मरकाम, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, अर्जुन देवांगन, बुधराम राजवाड़े, मोहरलाल, आनंद चौधरी एवं सूरजपुर संभाग के कार्यपालन यंत्री एच. के. मंगेशकर, विश्रामपुर उपसंभाग के सहायक यंत्री अनुरंजन कुजुर वितरण केंद्र बिश्रामपुर के कनिष्ठ यंत्री कामिल केरकेट्टा एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!