बलरामपुर: लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण केन्द्र लाइवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह, बलरामपुर को बनाया गया है। जहां से मतदान दलों को 06 मई की सुबह 06 बजे से मतदान सामग्री का वितरण एवं 07 मई 2024 को मतदान समाप्ति पश्चात मतदान सामग्रियों का संग्रहण 08 मई की सुबह तक पूर्ण होने की संभावना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी-कर्मचारी के वाहनों के लिए पार्किंग एवं आम नागरिकों के लिए मार्ग की व्यवस्था की गई है। जिसके तहतपार्किंग व्यवस्था अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06 प्रतापपुर हेतु पार्किंग क्रमांक 14 (लाइवलीहुड कॉलेज तिराहा) में मतदान दल की बसों/चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07 रामानुजगंज हेतु पार्किंग क्रमांक 07 (लाइवलीहुड कॉलेज के ठीक पीछे) में मतदान दल की बसों/चारपहिया वाहन के लिये पार्किंग की व्यवस्था किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08 सामरी हेतु पार्किंग क्रमांक 08 (लाइवलीहुड कॉलेज के पीछे पार्किंग क्र 07 के समीप) में मतदान दल की बसों एवं चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग हेतु चांदो रोड बेरियर क्रमांक 01 के समीप राजेन्द्र वेल्डिंग दुकान के बगल में खाली मैदान को चिन्हांकित किया गया है। इसी प्रकार सेक्टर अधिकारियों की वाहनों की पार्किंग हेतु लॉवलीहुड कॉलेज के पहले पार्किंग व्यवस्था की गई है। पहाड़ी कोरवा आश्रम के सामने पार्किंग क्रमांक 09,10,11 एवं बगल में पार्किंग क्रमांक 12 एवं 13 को अधिकारी-कर्मचारियों हेतु पार्किंग की व्यवस्था किया गया है। असरफी देवी कॉलेज नवाडीह, चांदो रोड, पार्किंग क्रमांक 15 को रिजर्व पार्किंग के रूप में चिन्हांकित किया गया है।
आम नागरिकों के सुविधा के लिए किया गया है मार्ग परिवर्तित
आम नागरिकों के लिए आने-जाने के लिए सुरेश सायकल स्टोर एवं किराना दुकान के बगल से डायवर्सन रोड भेलवाडीह चौक से नवाडीह चौक तक चांदो रोड तक, इसी प्रकार चांदो से आने एवं जाने वालों के लिए गणेश मोड से भैसामुडा मेन डायवर्सन भैसामुण्डा-बरदर-रामनगर-ओबरी-सेमली मोड से कलेक्ट्रेट कार्यालय बलरामपुर तथा सरनाडीह चौक से मझौलीपारा-ओबरी मोड एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय बलरामपुर तक मार्ग निर्धारित किया गया है।