कुसमी/कुंदन गुप्ता: उतराखंड प्रवास के दौरान संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणी महाराज सपरिवार रविवार को हरिद्वार (ऋषिकेश) में छठ पूजा एवं गंगा आरती में सम्मिलित हुए। उन्होंने पूजा अर्चना करके क्षेत्रवासियों के लिए भगवान भास्कर से सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करने की कामना की।
छठ पूजा को मुख्य रूप से सूर्य उपासना का पर्व माना गया है। छठ महापर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने हरिद्वार(ऋषिकेश) में छठ पुजा व गंगा आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना की। उन्होंने सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहने की कामना की है।