बलरामपुर/कुसमी: छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने शुक्रवार को उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के रूप में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सौजन्य मुलाकात की और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव व राज्योंत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की क़वायद में तीसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव व राज्योत्सव का आयोजन रायपुर में 1 से 3 नवंबर तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों की आदिवासी संस्कृति को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।