राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गेउर हरीतिमा में रविवार को संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने मां पूर्णिमा पार्क का मंत्रोचार के साथ फीता काटकर लोकार्पण किया।

मां पूर्णिमा पार्क के लोकार्पण के दौरान हर्षोल्लास के वातावरण में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि सामरी विधानसभा के राजपुर गेउर हरीतिमा में मां पूर्णिमा पार्क का लोकार्पण किया गया। पार्क में ब्लॉक सहित जिले के लोक पहुंचकर पार्क का आनंद उठाएंगे। बलरामपुर जिले में ऐसा पार्क नही था जहां पूरे परिवार सहित जाकर घूम सकें मै एक बार गेउर हरीतिमा में आया था देखने के बाद लगा यहां पार्क व्यवस्थित किया जाए। अंबिकापुर में सजंय पार्क है उससे भी अच्छा किया जा सकता है उसी विचार से डीएफओ से बात कर पार्क निर्माण कार्य चालू कराया आज कार्य प्रगति पर है। आने वाला समय में यहां क्षेत्र एवं बाहर के लोग घूम सके यही प्लानिंग है। पेड़ के ऊपर एक- दो ट्री हाऊस बनाने का प्लानिंग है। हरीतिमा में तीन तरफ से नदी घुमा हुआ है आने वाला समय मे नवका बिहार का प्लानिंग करेंगे। इस क्षेत्र के लोगों के लिए मनोंरजन के लिए बहुत बड़ा क्षेत्र हो सके यही हमारा प्लानिंग है।
डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने कहा की राजपुर बहुत तेजी से विकसित हो रहा है यह एक कस्बा है अंबिकापुर से काफी नजदीक है लोग भीड़ से जंगल की तरह भागते हैं। प्रकृति के सानिध्य में हर आदमी को सुख मिलता है लोग चाहते हैं जंगल क्षेत्र में घुमने जाए। गेउर हरीतिमा पहले नर्सरी थी इसको कब पार्क के रूप में विकसित करने का प्रयास किया है। इसको अब पार्क न कहे वन पर्यावरण चेतना केंद्र कहे उस रूप में विकसित करने का प्रयास किया है आने वाले समय मे निश्चित रूप से पर्यटन की संभावनाएं बनेगी।

यहां पार्क में यह सुविधा है

पार्क में भालू पिंजड़ा 1नग , मोर 2 नग, झूला 9 नग, ऋचा 4 नग , ओपन जिम 12 नग, तालाब 1 नग , एकेवी बाइक 1 नग उपलब्ध है। पार्क सुरक्षा के लिए चौकीदार सहित 9 स्टाफ रखा गया है। पार्क 25 हेक्टेयर भूमि फैला हुआ है। पार्क में 10 किलोमीटर सड़क बनाया गया है। पार्क में लोकार्पण के दौरान दर्जनों लोग सेल्फी लेते दिखे।

लोकार्पण के दौरान, एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेश राय, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, फारेस्ट एसडीओ विजय भूषण केरकेट्टा, रेंजर अजय तिवारी, जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, प्रदेश प्रतिनिधि संतोष सिंह, कांग्रेसी नेता नीलेश जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता बेक, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सरिता जायसवाल, नगर पंचायत सीएमओ राजेश कुशवाहा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल, उमेश झा, आरपी राही, मनोज जायसवाल, धर्मपाल जायसवाल, राजा मिश्रा, राहुल गुप्ता, मालती मांझी, वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!