बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के डीपाडीह कला में नया विद्युत वितरण कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान अम्बिकापुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक ए.पी. सिंह, अधीक्षण अभियंता आर.के.मिश्रा, राजेश लकड़ा, कार्यपालन अभियंता आर.नामदेव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण अंचलों में भी भौतिक संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है, इसी कड़ी में सामरी विधानसभा क्षेत्र के डीपाडीह कला में विद्युत कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।
गौरतलब है कि नये विद्युत वितरण कार्यालय के शुभारंभ होने से 41 गांव के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा, साथ ही विद्युत से संबंधित समस्या तथा बिजली बिल का भुगतान करने हेतु कुसमी जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच, गणमान्य नागरिक सहित विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।