बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर गेउर हरीतिमा नदी किनारे संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने पूजा अर्चना कर छठ घाट का भूमिपूजन किया।


राजपुर वासियों की वर्षो से मांग थी छठ घाट की भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में छठ घाट नही बन पाया मात्र चुनाव के समय नेताओं के द्वारा घोषणा ही किया गया। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विधानसभा सामरी से संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज बने। संसदीय सचिव श्री महाराज पिछले साल छठ घाट व पूर्णिमा पार्क की घोषणा किया था। संसदीय सचिव के प्रयासों से छठ घाट के लिए छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से 39 लाख 87 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान हुआ है। छठ घाट निर्माण को अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बनाया जाएगा। छठ घाट भूमिपूजन होने से नगर सहित आसपास के क्षेत्र में ख़ुशी की लहर निर्मित है। आपको बता दें गेउर नदी किनारे छठ पूजा करने राजपुर सहित अंबिकापुर, सुरजपुर, बैकुंठपुर, कोरिया, सीतापुर, रायगढ़ आदि से श्रद्धालु महिलाएं -पुरुष आते है। छठ पूजा के दौरान एक मेला जैसा माहौल निर्मित हो जाता है।


भूमिपूजन के दौरान जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, निज सचिव नवीन तिवारी, राजीव गुप्ता, संतोष सिंह, जय गोपाल अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल, खोरेन खलखो, सुशील ठाकुर, धर्मेंद्र गुप्ता, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता, छठ पूजा समति के सदस्य, सरपंच, गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!