बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन का भूमि पूजन संसदीय सचिव एवं विधायक चिंतामणि महाराज के मुख्य अतिथि में लागत 48.03 लाख की लागत से भवन का भूमि पूजन किया गया। भवन का निर्माण एजेंसी छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग अंबिकापुर के निगरानी से कराया जायेगा।
उद्बोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा की भाजपा वाले के द्वारा कहा जा रहा था कि एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ 10 वर्ष पहले हो चुका था परंतु जनता को भ्रमित करने हेतू सामरी विधायक के द्वारा पुराने भवन का शुभारंभ किया गया है, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ अन्य घोषणा तत्काल की थी, आज सामरी विधानसभा में ऐसा कोई भी गली, मोहल्ला नहीं बचा जहां पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, के तहत सड़क नही बनी हो, उन्होंने कहा कि समारी विधानसभा में संपूर्ण सड़क बनकर चकाचक हो गई हैं। बरियों में उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ हुआ, राजपुर में उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया गया।उन्होंने बताया कि नवीन अनुविभागीय कार्यालय भवन 10 हजार 2. 97 स्कवार फीट में बनेगा।
कार्यक्रम का संचालन जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल व आभार विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने किया।
इस दौरान एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!