बलरामपुर: संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने बुधवार को राजपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उर्सु लाइन झींगो व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम बरियों में शासकीय सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल वितरण किया। संसदीय सचिव के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने मोबाइल में सेल्फी ली।
सर्व प्रथम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षक -शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ, फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया। संसदीय सचिव श्री महाराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार पढ़ाई की दिशा में आने वाली हर बाधा को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
स्कूली छात्राओं को पढ़ाई के सफर में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसको देखते हुए सरकार छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर रही हैं अब छात्राओं को स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होंगी। अब बिना किसी परेशानी की छात्राएं अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगी। इस दौरान विधायक के साथ गोपालपुर सरपंच गोंहदुल राम, कांग्रेस कार्यकर्ता, शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।