कुसमी/कुंदन गुप्ता: विकासखण्ड के करोंधा हाईस्कूल में गुरुवार को सरस्वती साईकिल योजना अंतर्गत बालिकाओं को संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणी महाराज द्वारा शासन से प्रदत्त निःशुल्क सायकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सरकार के द्वारा छात्राओं को हर साधन-संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में ऊँचे से ऊँचे मुकाम हासिल कर सके। साईकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल गये।
संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने ओर कहा की साईकिल मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा। और उनके अध्ययन की रफ्तार भी तेज हो सकेगी। स्कूली छात्राओं ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत का मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नपं अध्यक्ष गोवर्धन भगत, सरपंच सुशीला बाई, प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश कुजूर, श्रवण गुप्ता, मण्डी अध्यक्ष बालेश्वर राम, विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम, शाला के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षकाओं सहित स्कूली छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
लकवा से ग्रसित कार्यकर्ता को देखें भी पहुँचे संसदीय सचिव, दिया आर्थिक सहयोग
साईकिल वितरण कार्यक्रम उपरांत संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज करोंधा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ऐजुब मिंज जो अचानक लकवा बीमारी से ग्रसित होने की खबर पर उनके घर पहुँचकर उनका हाल जाना तथा उनके परिजनों को आर्थिक सहायता राशि की प्रदान किया गया। और जल्द स्वास्थ्य होने की कामना के साथ पूरा सहयोग की बात कही।उन्होंने कहा की पार्टी एक-एक कार्यकर्ता परिवार के सदस्य है, इनका ख़्याल रखना हमारी जिम्मेदारी हैं।