बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर बस स्टैंड में संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने पूजा अर्चना कर, फीता काटकर पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया।
संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ कर कहा कि पुलिस सहायता केंद्र खुलने से आने जाने वाले यात्रियों को सहायता मिलेगा, गांव में अपराध की रोकथाम एवं जनता में विश्वास कायम रखने हेतु पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। वही एसडीपीओ रीतेश चौधरी व थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने कहा कि बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय के बगल में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया है पुलिस सहायता केंद्र में एक प्रधान आरक्षक व दो आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पुलिस सहायता केंद्र खुलने से यात्री सहित आम लोंगो को सहायता मिलेगा।

इस दौरान जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नीलेश जायसवाल, निज सचिव नवीन तिवारी, नगर पंचायत सीएमओ राजेश कुशवाहा, नगर पंचायत के पार्षद, जनप्रतिनिधि, नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!