कुसमी/कुंदन गुप्ता: नगर के तहसील पारा स्थित विधायक निधि के 10 लाख रूपए से नवनिर्मित घाँसी-घसिया सामाजिक भवन का उद्घाटन संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के संरक्षक पवनसाय सोनवानी के माँग पर संसदीय सचिव ने पुनः अपने निधि से सामाजिक शेड निर्माण की घोषणा की।

उद्घाटन समारोह में सामरी विधायक व संसदीय सचिव ने कहा की विधानसभा क्षेत्र में लोगों की माँगों पर तेजी से अमल किया जा रहा है। विकास कार्यों सहित मूलभूत आवश्यकताओके लिए भी निर्माण कार्यों में गति आई है। कई स्वीकृतियाँ मिली है जिनका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा की परंपरा अनुसार माँगलिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भवन की आवश्यकता पड़ती हैं।घासी समाज के लिए यह सामुदायिक भवन इसके लिए नींव की पत्थर साबित होगी। समाज के प्रदेश अध्यक्ष देवधन नायक ने कहा की समाज में सामाजिक सुधार हेतु जागरूकता और सामाजिक सहयोग से समाज आगे बढ़ेगा। अनुसूचित जाति का प्रदेश में विशेष स्थान है। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति आयोग सदस्य संतोष सारथी, ज़िला अध्यक्ष केश्वर नायक, नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम, जपं अध्यक्ष हुमंत सिंह, ओमप्रकाश सोनवानी, मंदी अध्यक्ष बालेश्वर राम, जगमोहन सोनवानी, अरविंद तिवारी, अरुण गुप्ता, लवकुमार सोनवानी, बीडीसी देवधन भगत, रासीद आलम सहित समाज प्रमुख उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!