बलरामपुर: संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने तोनी गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण किया।तोनी,परसवारकला, सेमराकठरा, करमडीहा, को दौरा सहित 7 गांव के किसानों को पहले गोपालपुर समिति से खाद मिलता था कब तोनी गांव में खाद मिलेगा। संसदीय सचिव को गांव के ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला, पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने तोनी गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन मौके से ही तत्काल निराकरण किया। तोनी, भेंड़री, परसवारकला, कोदौरा, सेमराकठरा, करमडीहा सहित 7 ग्राम पंचायत के किसान पहले 35 से 40 किलोमीटर का फसर तय कर गोपालपुर समिति में खाद लेने जाते थे।
संसदीय सचिव के प्रयास से अब किसानों को तोनी गांव में खाद मिलेगा। वही गांव के ग्रामीणों को राशन कार्ड, पेंशन योजना, फौती बटवारा जैसे शिकायत का मौके से ही तत्काल निराकरण किया।संसदीय सचिव ने किसानों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन , राशन कार्ड वितरण, शिकायत का निराकरण किया। बाइक चलाकार क्रिकेट स्थल पहुंच खुद क्रिकेट खिले, खिलाड़ियों को मोमेंटो भेंट कर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।
इस दौरान संसदीय सचिव के साथ तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा, सीईओ विनोद जायसवाल, निज सचिव नवीन तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के महिलाएं, पुरुष आदि उपस्थित थे।