बलरामपुर: बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज “आपके विधायक आपके घर द्वार” के तहत बुधवार को खोडरो, कुंदीकला, खुखरी, शिवपुर व बदौली में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया वही मकान व फ़सल क्षतिपूर्ति राशि प्रदान कर कुंदीकला स्कूल पहुंच बच्चों को पढ़ाया।
सामरी विधानसभा के राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी के 181 ग्राम पंचायतों में 11 सितंबर से संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने गांव-गांव में ऑटो, ट्रैक्टर में बैठकर पैदल चलकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन मौके पर ही निराकरण कर भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। एक माह में करीब 650 मूलभूत सुविधाएं जैसे राशन कार्ड बनाना, जमीन फावती, हेंडपम्प, सड़क, पेंशन, आवास योजना, खेल मैदान, वन भूमि पट्टा, बिजली बिस्तार आदि कि शिकायत आई जिसे तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। वही बुधवार को खोडरो, कुंदीकला, खुखरी, शिवपुर व बदौली में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया वही मकान व फ़सल क्षतिपूर्ति राशि 232734 रुपए 53 लोंगो को प्रदान कर कुंदीकला स्कूल पहुंच बच्चों को पढ़ाया।
इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ निज सचिव नवीन तिवारी, जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सीईओ विनोद जायसवाल, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।